- Advertisement -spot_img
16.4 C
Shimla
Tuesday, March 28, 2023

चोरी हुई माता ठेरू वाली मूर्ति की पूजा अर्चना के बाद मंदिर में की गई स्थापित

Must read

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर के सूली टीला नामक स्थान पर स्थित मां ठेरू वाली माता के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद माता की मूर्ति को एक बार फिर स्थापित कर दिया गया। युवक मंडल मां ठेरू वाली माता कमेटी के सदस्यों ने विधि पूर्वक पूजा करवाकर माता की मूर्ति की स्थापना की।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले माता की इस संगमरमर की मूर्ति को किसी के द्वारा चुरा लिया गया था। इस बारे जब समाचार पत्रों के माध्यम से लोगों को इस चोरी के बारे जानकारी हासिल हुई, तो माता के मंदिर के नजदीकी गांव गहीं लगोड़ से किसी व्यक्ति द्वारा कमेटी के सदस्यों को जानकारी दी गई कि गांव का एक युवा जो नशे की लत के चलते अपना मानसिक संतुलन खो चुका है व अधिकांश मंदिरों से सामान उठा कर घर ले आता है।

यह भी पढ़ेंः दो महीने के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार ने ले लिया 2,500 करोड़ का कर्जःजयराम ठाकुर

जब मंदिर कमेटी के सदस्य उक्त युवक के घर पहुंचे व वहां पड़े सामान में माता की मूर्ति को पहचान कर वापिस ले आए। इसी के चलते एक बार फिर कमेटी के सदस्यों ने विधि पूर्वक माता की मूर्ति की प्रतिष्ठा करवाकर मंदिर में स्थापित कर दिया।

इस मौके पर मां ठेरू वाली माता मंदिर के अध्यक्ष अनिल चौधरी, संदीप कुमार, कुलदीप कुमार,खन्ना, गुलशन, त्रिलोकी प्रसाद, दीपक सहोत्रा, अशोक कुमार, हीरा लाल और नगरपालिका के अध्यक्ष अशोक शर्मा मौजूद रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: