न्यू एरा स्कूल ऑफ साइंस के बच्चों ने जागरूकता परीक्षा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

न्यू एरा स्कूल ऑफ साइंसेज़, छतरी के विद्यार्थियों ने विवेकानंद केंद्र कांगड़ा द्वारा आयोजित सामान्य जागरूकता परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस प्रतियोगिता में लगभग 3000 विद्यार्थियों ने भाग लिया था जिसमें पूरे राज्य में न्यू एरा स्कूल ऑफ साइंसेज, छतरी की 12वीं की छात्रा निर्दोष ने प्रथम, राहत ने द्वितीय व खुशबू मन्हास् ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं 11वीं कक्षा के रितेश राणा व दसवीं कक्षा की इशिता तीसरे पायदान पर रही। ज्ञात रहे इशिता ने पिछले वर्ष भी नवमी कक्षा में इसी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया था।

विवेकानंद केंद्र, कांगड़ा द्वारा 10 जनवरी को राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, टांडा के ऑडिटोरियम में स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य पर इन बच्चों वह उनके अभिभावकों को सम्मानित किया जाएगा। इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सचिन पगरोतरा ने बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई दी।

Please share your thoughts...