उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर यूथ क्लब चौगान द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। इस मौके पर नगर परिषद की उपाध्यक्ष रजनी महाजन मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रही। रजनी महाजन ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को ईनाम वितरित किए व क्लब को अपनी तरफ से 21सौ रुपए की धनराशि भेंट की। उन्होंने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए यूथ क्लब चौगान की प्रशंसा की। टूर्नामेंट में क्षेत्र की 32 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला दुनेरा और पठानकोट की टीमों के बीच खेला गया। ये मैच तीन तीन ओवर का खेल गया जिसमें दुनेरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पठानकोट इलेवन ने 35 रन बना कर मैच जीत लिया और विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।
विजेता टीम पठानकोट को 21 हजार ओर उपविजेता टीम को 11 हजार ओर ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे ठेकेदार श्रवण कुमार ने 51 सौ रुपए व सभ्य लोहटिया ने 31 सौ रुपए और ओर हनी ने लगभग 15 हजार रुपए विकेट लेने ओर छक्का मारने वाले खिलाड़ियों को नगद भेंट किए। वही उन्होंने एक हाथ से कैच लेने वाले दर्शकों को भी नगद राशि भेंट की। समारोह में पहुंचे सभी अतिथियों ने युवा क्लब चौगान के सदस्यों की इस आयोजन के लिए जमकर प्रशंसा की।उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेले बहुत बढ़िया विकल्प है। इस मौके पर उपस्थित जगदीश उर्फ जग्गू ने युवा क्लब चौगान की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि काफी समय बाद नूरपुर के चौगान मैदान में किसी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि युवाओं ने बिना किसी सहायता के अपनी मेहनत से मैदान को साफ कर टूर्नामेंट खेलने योग्य बनाया। जिसके लिए पूरी क्लब बधाई की पात्र है।वहीं क्लब के सदस्य अनिश ठाकुर उर्फ टोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय विधायक रणवीर सिंह निक्का के सहयोग से शीघ्र ही इस मैदान पर रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जाएगा।इस मौके पर जीवन महाजन ,अशोक कुमार, जगदीश कुमार जग्गू, सुनील कुमार व क्लब के सदस्य व खिलाड़ी उपस्थित रहे।
संवाददाता : विनय महाजन