प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टरों के द्वारा खनन पर लगे प्रतिबंध से गांववासियों ने ली राहत की सांस

The villagers heaved a sigh of relief due to the ban on mining by hundreds of tractors every day.

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर विधानसभा हल्के की चक्की उपनदी में इन दिनों पुलिस की स्थाई तैनाती तथा ट्रैक्टरों द्वारा खनन पर नियमों के चलते लगी रोक के कारण जहां एक तरफ कुछ वर्ग के लोग नाखुश हैं तो वहां उप नदी के किनारे बसा खन्नी गांव के लोग काफी खुश है। उनकी खुशी व संतोष का कारण है कि उनके गांव की सड़क पर रोजाना आजकल ट्रैक्टरों की आवाजाही कम हो गई है। पूरे दिन ट्रैक्टरों की आवाजाही से जनपद में रेत बजरी ले जाने के लिए यहां से दिन रात के आखरी पहर तक खनन के लिऐ ट्रैक्टर लाते थे उनकी टारलियों के खुले डाले तथा ट्रैक्टरों पर लगे स्पीकरों के कारण उत्पन्न ध्वनि होने के कारण गांववासियों की नींद खराब हो जाती थी, जिस कारण ये लोग बेहद दुखी थे।

स्थानीय पंचायत द्वारा इस संबंध में उठाए गए कदमों में सूचना पर लगाकर ट्रैक्टर के इस सड़क से गुजरने के लिऐ एक समय सारणी तक लगा दी थी लेकिन फिर भी कुछ टैक्टर इसकी पालना नहीं करते थे। खन्नी पंचायत के उपप्रधान अनिल पठानिया के अनुसार इन ट्रैक्टरों को अक्सर कम आयु के लड़कों को चला रहे होते थे उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर चालक चक्की उपनदी में अपने रास्ते का प्रयोग करें।

यह भी पढ़ेंः इंद्रदत्त लखनपाल ने मैहरे में किया नए पार्किंग स्थल का उद्घाटन

ताकि खन्नी के गांववासियों को इस चिरकाल से चली आ रही परेशानी से मुक्ति मिल सके। कुछ गांववासियों ने इस मामले में नूरपुर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न की वुद्धिमता पर जनहित में काम करने की तारीफ करते हुए मुख्यमन्तरी सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार की उस घोषणा पर खुशी जताई है जिसमें उन्होने सत्ता सम्भालते ही कहा था कि हम सत्ता में व्यवस्था परिवरतन के लिऐ आऐ है नाकि अफसरशाही की स्थान्तरण के लिऐ।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।