ग्रामीणों ने एकजुट होकर दौड़ा-दौड़ाकर भगाए खनन माफिया

The villagers ran unitedly and chased away the mining mafia

उज्जवल हिमाचल। इंदौरा

लगातार बढ़ते खनन माफिया से ग्रामीण भी काफी परेशान हो गए हैं इसी के चलते इंदौरा ब्लॉक की बसंतपुर पंचायत के रत्तनगढ़ में ग्रामीणों ने एकजुट होकर खनन माफिया द्वारा किए जा रहे अवैध खनन पर सर्जिकल स्ट्राइक कर उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर भगाया। कई महीनों से लगातार हो रहे अवैध खनन से तंग आकर ग्रामीणों ने एकजुट होकर देर रात एक बार फिर पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा द्वारा शिकायत के बावजूद तुरंत करवाई न होने पर एसपी नूरपुर अशोक रतन से इसकी शिकायत की और फिर इकट्ठे होकर स्पॉट की तरफ निकल पड़े। इसकी सूचना जब खनन माफिया को लगी तो उन्होंने तुरंत अपनी ट्रालियों को खाली कर मौके से भागना ही ठीक समझा।

यह भी पढ़ेंः IAS गुरसिमर सिंह ने संभाला SDM नूरपुर का कार्यभार

एसपी अशोक रतन के तुरंत आदेश पर ठाकुरद्वारा चौकी के प्रभारी मनोहर शर्मा इंदौरा थाना की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद ग्रामीणों ने एक जेसीबी और एक लोड ट्रॉली को घेरा डाल पुलिस के हवाले कर दिया।

संवाददाताः ब्यूरो इंदौरा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।