निर्माणाधीन किरतपुर-मनाली का कार्य क्षेत्रवासियों के लिए परेशानी का सबब

डैहर से त्रिफालघाट क्रॉसिंग पर जल्द शुरू होगा सब-वे का निर्माण कार्य

The work of Kiratpur-Manali under construction is a cause of trouble for the residents

उज्जवल हिमाचल। मंडी

किरतपुर-मनाली फोरलेन के निर्माण से विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के डैहर क्षेत्र के लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को ग्राम पंचायत डैहर, बरोटी, सोहर, चनोल और तलेली के ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस के पूर्व सीपीएस सोहनलाल ठाकुर से मिला। ग्रामीणों को फोरलेन से संबंधित आ रही परेशानियों को लेकर समस्या के बारे में सोहनलाल ठाकुर को अवगत करवाया। सोहनलाल ठाकुर ने प्रशासन और एनएचएआई के अधिकारियों तथा ग्रामीणों के साथ एक संयुक्त बैठक की। ग्रामीणों द्वारा डैहर से त्रिफालघाट क्रॉसिंग में सब-वे नहीं होने से दुर्घटना का खतरा होना मुख्य समस्या बताई गई।

सोहनलाल ठाकुर ने एनएचएआई के अधिकारियों को सब-वे का निर्माण करने के निर्देश दिए। इस पर एनएचएआई के अधिकारियों ने सब-वे निर्माण के लिए बजट न होने की बात रखी। सोहनलाल ठाकुर ने एनएचएआई को सब-वे के निर्माण करने के लिए प्रोपोजल तैयार करने का निर्देश दिया और ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जैसे ही एनएचएआई द्वारा सब-वे निर्माण का प्रोपोजल तैयार किया जाता है वैसे ही इसके निर्माण के अतिरिक्त बजट के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से बात कर केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय से अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः  छोटी काशी मंडी के बाबा भूतनाथ का अरुणाचलेश्वर मंदिर के स्वरूप में हुआ श्रृंगार

वहीं सोहनलाल ठाकुर ने प्रशासन और एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब तक सबवे का निर्माण नहीं हो जाता तब तक डैहर त्रिफालघाट क्रॉसिंग पर जल्द से जल्द ट्रैफिक लाइट लगवाई जाए। इस मौके पर एसडीएम धर्मेश रामोत्रा, तहसीलदार वेद प्रकाश, डैहर के बीडीसी सदस्य राजकुमार, दयावंती प्रधान ग्राम पंचायत बरोटी, पंचायत सदस्य जगदीश, सुभाष, अमर, ज्ञानचंद और अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।