फोरलेन के ओवर ब्रिज का काम चल रहा कछुआ गति से, आम जनता हो रही परेशान

The work of over bridge of Fourlane is going on at a snail's pace, the general public is getting worried
फोरलेन के ओवर ब्रिज का काम चल रहा कछुआ गति से, आम जनता हो रही परेशान

नूरपुरः व्यापारी कस्बा जसूर में फोरलेन परियोजना के अंतर्गत फ्लाई ओवर ब्रिज का कार्य चल रहा है। जिसके चलते एनएच का सारा यातायात सर्विस लेन की सड़कों से गुजर  रहा है। आम जनता परेशान है व निर्माण करने वाली कम्पनी आलसियों की तरह काम कर रहें है। यातायात के भारी दबाव के चलते दोनों ओर की सर्विस लेन जगह-जगह से बैठ गई हैं।

सारा दिन वाहनों की आवाजाही के चलते वाहनों के गुजरने से उड़ने वाली धूल इन सड़कों से सटे कारोबारी परिसरों में उड़ती रहती है। भारी मात्रा में धूल के चलते कारोबारी भी परेशान हो रहे हैं व कई व्यापारी सांस की समस्या से ग्रसित हो गये है। कस्बे के कारोबारी मुकुल, अजय सिंह, आशु, विजय महाजन, लोकेश धीमान, अजय शर्मा, मनोहर, नंदू शर्मा, पप्पू शर्मा, नितिन महाजन, सूरज महाजन आदि का कहना है कि इस सड़क पर तारकोल डालकर इसे ठीक किया जाना जरूरी है।

यह भी पढ़ें : रावमापा खन्नी में मनाया गया सांप्रदायिक सद्भावना सप्ताह

वहीं इन कारोबारियों का मानना है कि फोरलेन के ओवर ब्रिज का काम कछुआ गति से चल रहा है तथा इस हिसाब से इसे बनाने में लंबा समय लग सकता है। जिसके चलते कस्बे का कारोबार चौपट हो कर रह जाएगा क्योंकि कस्बे में पार्किंग की भारी कमी के चलते बाहर से आने वाले व्यापारियों के लिए पार्किंग की कोई भी जगह नहीं है।

इन लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जिन स्थानों पर फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण के नीचे जगह उपलब्ध है। वहां वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था की जाए ताकि इस कस्बे के कारोबारियों को हो रही भारी आर्थिक स्थिति से बचाया जा सके।

व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव राजू के अनुसार पार्किंग व बाकी मसले प्रशासन के ध्यान में लाए गए हैं। इस मामले में नूरपुर एसडीएम अनिल भारद्वाज का कहना है कि व्यापार मंडल जसूर व नागाबाडी, पक्का टियाला, कंडवाल व राजा का बाग द्वारा उक्त समस्याएं प्रशासन के ध्यान में लाई गई हैं।

उन्हें एनएच के अधिकारियों के समक्ष उठाया जाएगा। उधर कुछ सामाजिक संस्थाओं मंे भी कम्पनी की जनहित में हैल्थ के नजरिए से निर्माण कामों की कारगुजारी व इसकी अनदेखी के मामले की जांच भारत सरकार से भूतल मंत्रालय से करवाने का निवेदन किया है।

संवाददाताः विनय महाजन
हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।