पठानकोट-मंडी फोरलेन परियोजना के तहत 15 दिनों से खोदे गए मार्ग का काम अधर में लटका!

The work on the excavated road under the Pathankot-Mandi four-lane project has been in limbo for 15 days
पठानकोट-मंडी फोरलेन परियोजना के तहत 15 दिनों से खोदे गए मार्ग का काम अधर में लटका!

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
पठानकोट-मंडी फोरलेन परियोजना के तहत जसूर क्षेत्र के बोड़ में लगे फोरलेन के विस्तारीकरण से स्थानीय कारोबारी स्थिति खराब है। गौरतलब है कि जसूर से बोड़ क्षेत्र में अधिकांश दोपहिया व चार पहिया कारोबारी परिसर के अलावा वाहन संबधित मैकेनिकों के खोखे है।

इन परिसरों के मालिक सुधीर महाजन, ध्रुव महाजन, अतुल, पंकज, नैयर के अलावा मकैनिक कालू, शिंदा, बिल्ला आदि का कहना है कि फोरलेन परियोजना की कंपनी द्वारा गत 15 दिनों से उक्त मार्ग को खोदा गया है। लेकिन उसके बाद उसको यूं ही छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें : हिमपात होने से चौपाल-शिमला मुख्य मार्ग के साथ कई संपर्क मार्ग बंद

जिसके चलते उनके परिसरों तक वाहनों का पहुंचना कठिन हो रहा था। वहीं गत दिनों से हो रही बारिश से खोदे गये, रास्ते से अपने परिसर तक पहुंचना मुश्किल हो गया हैं। वहीं ग्राहकों द्वारा अपने वाहन भी इस 2 से 3 फ़ीट गहरी मिट्टी में उतारना कठिन है। जिसके चलते उनके समक्ष अपने कारीगरों का वेतन निकालने की समस्या आने लगी है।

वहीं, इन मैकेनिकों का कहना है कि खोदे गये मार्ग पर किसी भी गाड़ी को ठीक करना मुश्किल है। वहीं, अब वाहन मालिक भी यहां गाड़ी उतारने से कतराने लगे है। जिसके चलते उनके समक्ष रोजी रोटी की समस्या पैदा हो गई है। इन लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि उनके परिसरों तक कंपनी को निर्देश देकर वैकल्पिक रास्ते का प्रबंध किया जाए ताकि उनका व्यापार उजड़ने से बच सके।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।