उज्जवल हिमाचल। मंडी
32 वर्षीय युवक को शिकार पर जाना भारी पड़ गया। यहां शिकारी खुद ही शिकार बन गया। मामला मंडी जिला के गोहर उपमंडल के तहत आने वाले परवाड़ा क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार परवाड़ा गांव निवासी यशवंत सिंह, हेमराज, कृष्ण चंद, नंद लाल, इंद्र सिंह और चेत राम 31 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे साथ लगते गढनाला जंगल में शिकार करने गए हुए थे।
ऐसा बताया जा रहा है कि बंदूक हेमराज के पास थी और अचानक उसका पैर फिसला और वह नीचे जा गिरा। बंदूक भी जमीन से जा लगी और उससे गोली चल पड़ी जो सीधे चेत राम की बाईं टांग में घूटने के पास लगी। घायल अवस्था में चेत राम को बगस्याड़ ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोहर थाना पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इसके साथ ही घटनास्थल का दौरा करके साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर इसे हेमराज की लापरवाही का मामला बताते हुए बीएनएस की धारा 125,106 और आर्म्स एक्ट की धारा 25-54-59 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
संवाददाताः संजीव कुमार