उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर
उपमंडल फतेहपुर के कस्बा सिहाल में शुक्रवार-शनिवार की दरमायनी रात चोरों ने शिव मंदिर के दानपात्र को तोड़ पैसा उड़ा लिया। इस घटना का पता शनिवार सुबह चला जब मंदिर का पुजारी ज्ञान चंद मंदिर पहुंचा। उसने देखा कि मंदिर का दानपात्र टूटा हुआ है और उसमें से पैसे गायब हैं। बता दें इससे पूर्व भी कस्बा बनाल में भी दो मंदिरों के गल्लों के ताले भी टूटे पाए गए थे। गांव स्तर के मंदिरों में हो रही चोरियों के कारण लोगों में भी दहशत का माहौल बनना शुरू हो गया है। वहीं मंदिरों में हो रही चोरियों की सूचना पुलिस प्रशासन को भी नही पहुंचाई जा रही है। लेकिन फिर भी लोगों ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि रात्रि गश्त को और बढ़ा दिया जाए ताकि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।