नालागढ़ में थमने का नाम नही ले रहे चोरी के मामले

दत्तोवाल में लाखो की चोरी का मामला आया सामने नालागढ़ पुलिस के सामने चोर बने चुनौती

Theft cases are not stopping in Nalagarh
नालागढ़ में थामने का नाम नही ले रहे चोरी के मामले

नालागढ़ः नालागढ़ में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को दूसरा नया मामला नालागढ़ के दत्तोवाल में चोरी की बड़ी घटना दर्ज हुई। परिवार कुछ दिनों पहले नोएडा अपने बच्चों को मिलने गया था। जब वापिस आकर देखा तो घर के ताले टूटे व अंदर का सामान बिखरा हुआ था।

चोरों ने क़रीब 5 लाख के सामान पर हाथ साफ़ किया। परिवार की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का जायज़ा लिया और मामले की जाँच शुरू कर दी है। पीड़ित महिला सुनीता ने बताया कि 4 नवंबर को नोएडा गए थे जब पड़ोसी का फ़ोन आया तो पहुँच कर देखा की काफ़ी सामान चोरी हुआ है।

यह भी पढ़ेंः नूरपुर में संदिग्ध अवस्था में मिला शव, फैली सनसनी

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आस पास के ब्ब्ज्ट कैमरा की फ़ुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों को पकड़ा जा सके। चोरों ने घर से 3 तोले सोना, 60 हज़ार कैश, 4 सिलेंडर, 3 स्म्क् ज्ट, 1 लैपटॉप, 5 मोबाइल फोन, 1 शिलाई मशीन, रसोई व बाथरूम के नल, गैस बर्नर व कार की चाबी तक लेकर फ़रार हो गए।

डीएसपी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि बीते कुछ दिनों से काफ़ी चोरियां हुई है। उन्होंने कहा कि आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस जल्द आरोपियों को हिरासत में लेगी।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।