बढ़ते कोरोना मामलों से डरने की नहीं एहतियात बरतने की जरूरतःCM

There is no need to be afraid of increasing corona cases, there is a need to take precautions: CM

उज्जवल हिमाचल। शिमला

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार (Continuous) बढ़ रहे हैं। प्रदेश में बीते कल 140 नए मामले आए हैं जिसके बाद प्रदेश में कॉरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 574 हो गई है। बढ़ते मामलों के मद्देनजर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि सरकार पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः  MCM DAV कॉलेज के तीन अभ्यर्थियों का पीआई सॉफ्ट कंपनी में हुआ चयन

स्थिति पूर्णतया नियंत्रण में है किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है जरूरत है केवल एहतियात बरतने की। प्रदेश में H3N2 वायरस का भी एक मामला बीते दिनों आया है। स्वास्थ्य (Health) सचिव पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। सचिव इसकी रिपोर्ट उन्हें देंगे। स्थिति स्पष्ट होने के बाद आगामी कोई दिशानिर्देश के बारे में विचार किया जा सकता है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।