उज्ज्वल हिमाचल। शिमला
प्रतिभा सिंह ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिये 4500 करोड़ का राहत कोष स्थापित करने को एक ऐतहासिक कदम बताते हुए कहा है कि केंद्र सरकार के नकारात्मक रवैये के चलते प्रदेश सरकार ने अपना पूरा खजाना खोल दिया है। प्रतिभा सिंह ने कहा है कि वह मण्डी जिला में राहत व पुनर्वास कार्याे से संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर से पंडोह व कुल्लू फोर लेन सड़क के पुनर्निर्माण कार्य मे राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण को भी तेजी लाने को कहा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने मण्डी से बजौरा वाया कमांद कटौला बैकल्पिक मार्ग व चौलचौक गोहर-पंडोह मार्ग के सुधार के लिए साढ़े बारह बारह करोड़, कुल 25 करोड़ की एनएचएआई राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण को मंजूरी के लिए भेजी है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इन दोनों सड़को की डीपीआर को मंजूरी मिल जाएगी।
कहा- गोहर व पधर को 2.30 करोड़ किए हैं जारी
प्रतिभा सिंह ने कहा है कि इसके अतिरिक्त कुल्लू को जोड़ने वाले बैकल्पिक मार्ग पंडोह से कैंची मोड़ तक क्षतिग्रस्त सड़क के सुधार के लिए राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण ने लोक निर्माण मंडल गोहर व पधर को 2.30 करोड़ जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा है कि भारी बारिश से प्रभावित फोर लेन सड़को के सुधार व इन बैकल्पिक मार्गाे का मामला उन्होंने राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण से उठाया था।
सभी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्य सराहनीय
प्रतिभा सिंह ने मंडी जिला के सभी अधिकारियों कर्मचारियों का आपदा से प्रभावित लोगों को राहत व पुनर्निर्माण कार्याे त्वरित कार्यवाही पर संतोष व्यक्त करते हुए सभी का आभार प्रकट किया हैं। उन्होंने कहा है कि जिस गति से जिला प्रशासन के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, राजस्व विभाग, विधुत, वन विभाग ने भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों में अपने अपने कार्य बहाली के कार्याे को अंजाम दिया है वह बहुत ही सराहनीय है।
यह भी पढ़ेंः बड़सर में बनेगा 100 बेड का अत्याधुनिक अस्पतालः इंद्रदत्त लखनपाल
सरकार और प्रशासन पूरे तालमेल के साथ कर रहा कार्य
मंडी जिला के पांच दिवसीय दौरे के बाद प्रतिभा सिंह ने कहा है कि सरकार और प्रशासन पूरे तालमेल के साथ राहत व पुनर्वास कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित प्रदेश सरकार के सभी मंत्री प्रदेश में हुए नुकसान व प्रभावित लोगों की जिस प्रकार मदद कर रहें हैं। वह बहुत ही सराहनीय है।