नगर पंचायत की बैठक में मचा बवाल, ई रिक्शा व सफाई टेंडर पर उठे सवाल

There was a ruckus in the meeting of the Nagar Panchayat, questions were raised on e-rickshaw and cleaning tender
नगर पंचायत की बैठक में मचा बवाल, ई रिक्शा व सफाई टेंडर पर उठे सवाल

बैजनाथः बैजनाथ पपरोला नगर पंचायत में शुक्रवार को हुई आम बैठक हंगामेदार रही। इस बैठक में नगर पंचायत के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई व कई प्रस्ताव पारित किए गए। इस बैठक में नगर पंचायत के तहत भवन के नक्शों की ऑफलाइन स्वीकृति, बीपीएल के अंतर्गत सक्षम परिवारों को सूची से बाहर करने पर चर्चा हुई।

इसके अलावा अकोला बस स्टैंड पर सुंदरीकरण व प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट पर चर्चा की गई। बैठक में नगर निगम के पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में चल रहे विकास कार्यो व रुके पड़े कामों को लेकर चर्चा की। बैठक के दौरान बैजनाथ के पार्षद अमित कपूर ने ई-रिक्शा को लेकर सवाल उठाए। इसके अलावा बैठक में सफाई टेंडर को लेकर भी पार्षदों ने एक मुखर होकर टेंडर प्रक्रिया को लेकर प्रश्न चिन्ह लगाया।

वार्ड नंबर 10 के पार्षद मुकेश शर्मा ने उतराला रोड पर बने शौचालय को लेकर सवाल उठाए व स्ट्रीट लाइटों को लेकर भी बात कही। इस दौरान उन्होंने अपने वार्ड में बने रास्ते को लेकर भी ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।

बैठक के दौरान हर एक वार्ड में 10 बैंचों को लगाने की व्यवस्था का भी ज़िक्र किया गया। आने वाले समय में नगर पंचायत 50 रास्तों के निर्माण को लेकर काम शुरू करेगी। बैठक में वार्ड नंबर 8 व 11 में नवोदय रोड पर बनने वाले शौचालय व रेन शलटर का निर्माण होना था उस पर भी पार्षदों ने आपत्ति जताई।

इस दौरान नगर पंचायत के अध्यक्ष कांता देवी, उपाध्यक्षा वेदना देवी, नगर पंचायत सचिव प्रदीप दीक्षित सहित समस्त वार्डों के पार्षद मौजूद रहे।

संवाददाताः शुभम सूद।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।