हिमाचल : गाय का कटा सिर मिलने से क्षेत्र मचा हड़कंप ‌‌

उज्जवल हिमाचल। नूरपूर

नूरपूर जिला पुलिस नुरपुर के गंगथ पुलिस चौकी क्षेत्र रप्पड़ में आज गाय का कटा हुआ सिर मिलने पर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।  क्षेत्र वासियों ने इस मामले में कड़ी निंदा करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न नूरपूर से आग्रह किया है कि इस मामले में पुलिस तुरंत कार्रवाई करें। इस मामले की सूचना क्षेत्र वासियों द्वारा पुलिस को गंगथ पुलिस चौकी में दी गई।

पुलिस ने इस मामले में शिकायत कर्ता दिलेर पुत्र तिलक राज निवासी रप्पड़ जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश की शिकायत पर मुकदमा संख्या 274 अधीन धारा 325 बीएनएस व पशु एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के वाद छानबीन की कार्यवाही आरंभ कर दी।

फोरेंसिक टीम को मौके पर जांच के लिए बुला कर शव को सैंपल के लिए धर्मशाला भेज दिया गया है। यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न नूरपूर ने देते हुए बताया कि इस मामले में पुलिस की टीम जांच कर रही है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि क्षेत्र में शांति वनाए रखें। कानून को अपने हाथों में न लें। अगर कोई सूचना मिलती है तुरंत पुलिस को सूचित करें।

संवाददाता : विनय महाजन