मतगणना केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध!

There will be a complete ban on carrying electronic goods in the counting center!

उज्जवल हिमाचल। जोगिंद्रनगर

आठ दिसम्बर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर 31-जोगिंद्रनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिंद्रनगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने की।

रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि मतगणना में शामिल होने जा रहे विभिन्न प्रत्याशियों के मतगणना एजेंटों को मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन या किसी प्रकार का अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होने सभी मतगणना एजेंटों एवं प्रत्याशियों से रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी पहचान पत्र साथ लाने को भी कहा। बिना पहचान पत्र मतगणना केंद्र में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा मतगणना केंद्र में किसी भी प्रकार के वाहन का प्रवेश निषेध रहेगा।

यह भी पढ़ेंः मतगणना को लेकर नूरपुर पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम

उन्होंने कहा कि मतगणना प्रक्रिया शुरू होने से पहले स्ट्रांग रूम खोलते समय सभी प्रत्याशी अपने प्रतिनिधि की मौजूदगी भी सुनिश्चित बनाएं। उन्होने बताया कि सबसे पहले डाक एवं सेवा मत पत्रों की गिनती की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा इसके बाद ईवीएम मतगणना प्रारंभ होगी। साथ ही बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार वीवीपैट की पर्चियों का भी मिलान किया जाएगा तथा इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी।

इस दौरान भी सभी प्रत्याशियों से अपने-अपने प्रतिनिधियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित बनाने को कहा। उन्होने बताया कि राउंड आधार पर मतगणना की लोगों तक जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए साउंड सिस्टम लगाया गया है। साथ ही मीडिया कर्मियों को जानकारी देने के लिए मीडिया सेंटर भी स्थापित किया गया है।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।