उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
हमीरपुर जिला के 6 सरकारी स्कूलों में जल्दी सोलर पैनल लगाए जाएंगे। हिम ऊर्जा के सहयोग से स्कूलों की छतों पर 10 किलो वाट के पैनल लगाए जा रहे हैं। ऐसे में इन स्कूलों से जीरो इलेक्ट्रिसिटी बिल खपत की शुरुआत की जाएगी ताकि स्कूलों को भारी-भरकम बिजली बिलों से भी राहत मिल सके।
स्कूलों में सोलर पैनल (Solar Panel) लगाने का काम शुरू हो गया है। जिला के आधा दर्जन स्कूलों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर, जाहू, टिक्कर खतरिया, डेरा परोल, भरेड़ी और भोरंज में दस-दस किलो वाट के सोलर पैनल लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः राष्ट्रपति ने किया ट्यूलिप गार्डन का उद्घाटन

सोलर पैनल दिन में 40 यूनिट बिजली तैयार करेंगे, जिसका प्रयोग स्कूल कर सकेगा। विशेष बिजली जमा होती रहेगी। जिसे बिजली बोर्ड को बेचा जा सकता है। उच्चतर शिक्षा विभाग उपनिदेशक बीडी शर्मा ने बताया कि जिला के आधा दर्जन स्कूलों की छतों पर सोलर पैनल लगाया जा रहा है।
10 किलोवाट के सोलर पैनल में दिन में 40 यूनिट बिजली तैयार होगी। ऐसे में इन स्कूलों को बिजली के भारी भरकम बिलों से राहत मिलेगी। स्कूलों को हर माह हजारों रुपए बिजली बिल के जमा करवाने पड़ रहे थे जिसको देखते हुए सोलर पैनल अब स्कूलों में लगाए जा रहे हैं। हिम ऊर्जा के सहयोग से यह पैनल स्कूलों में स्थापित किए जा रहे हैं।