ये चीजें बनाएंगी आपके बालों को लंबा, घना व खूबसूरत

Mustard oil, garlic and fenugreek, these three things will make your hair strong
सरसों का तेल, लहसून और मेथी, इन तीन चीजें से आपके बाल बनेंगे मजबूत

उज्जवल हिमाचल : आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में धूल-मिट्टी, गंदगी, तनाव बहुत सारी समस्याओं से रोजाना जूझना पड़ता है। जिससे आपकी त्वचा और बाल भी कई समस्याओं के शिकार हो जाते हैं। बालों को लंबा, घना व खूबसूरत को दूर करने के लिए लोग बहुत से तरीके अपनाते हैं। ऐेसे में कुछ घरेलू नुक्से ऐेसे हैं जिनके इस्तेमाल से बालों की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

आपको बता दें कि अगर सरसों के तल के साथ लहसुन और मेथी को बालों में लगाया जाए तो इससे बालों की कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे सरसों के तेल के साथ मेथी और लहसुन बालों में लगाने से आपके बाल बेहद खूबसूरत हो जाएंगे।

अगर आप अपने छोटे बालों को लंबा करने की सोच रहे हैं तो आप सरसों के तेल में मेथी और लहसुन को पीस के अच्छे से मिलाएं और इस मिश्रण से अपने सिर की मालिश करें। इससे नए बालों को उगने में मदद मिलेगी और गंजेपन की समस्या से भी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें : 22 नायब तहसीलदार पदोन्नती उपरांत तहसीलदार पद पर तैनात

सरसों का तेल, मेथी और लहसुन न केवल बालों की सतह के इंफेक्शन की समस्या को दूर कर सकता है बल्कि जड़ों में होने वाले बैक्टीरियल या वायरल इंफेक्शन से भी राहत पहुंचाता है। इस मिश्रण में एंटीसेप्टिक और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो जड़ों की कई समस्याओं से निजात दिला सकते हैं।

अगर आप भी रोज-रोज अपने झड़ते बालों से परेशान आ गए हैं तो सरसों का तेल, मेथी और लहसुन इस समस्या से भी छुटकारा दिला सकता है। हफ्ते में दो से तीन बार इस मिश्रण युक्त तेल से अपने सर की मालिश करें। इससे बालों का टूटना कम होगा और बाल लंबे, घने व सुंदर बनेंगे।

उपरोक्त दी गई जानकारी के तथ्यों की पुष्टि उज्जवल हिमाचल नहीं करता है। उपरोक्त उपायों से यदि आपको जलन इत्यादि की समस्या होती है तो डॉक्टर से सलाह जरुर लें।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।