नालागढ़ में चोरों के हौंसले बुलंद, 20 दिनों में आए चोरी के कई मामले

Thieves are high in Nalagarh, many cases of theft came in 20 days

नालागढः नालागढ़ में चोरी की घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है। शहरवासी इन दिनों अपने घरों में असुरक्षित महसूस कर रहे है। चोर गिरोह ख़ाली घरों के साथ-साथ उन घरों को भी निशाना बना रहे है जब परिवार घर में सो रहा होता है। ऐसे में साफ़ है कि किस तरह से चोर गिरोह के हौसलें बुलंद होते जा रहे है।

पलासड़ा में हुई चोरी के मामले में सुखबीर सिंह निवासी पलासड़ा ने बताया कि जब पूरा परिवार घर में सो रहा था तो चोरों ने घर में घुसकर क़रीब 10 लाख के गहनों पर हाथ साफ़ किया। उन्होंने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाना चाहिए ताकि चोरी की घटनाओं को रोका जा सके।

यह भी पढ़ेंः एग्जिट पोल से दो दिन खुश हो ले भाजपा, आठ दिसम्बर को बनेगी कांग्रेस की सरकार!

वहीं पलासड़ा में एक और घर बलदेव सिंह के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जहां से क़रीब तीन तोले सोना व क़ीमती सामान चोरी किया। इसी चोर गिरोह ने दोनों घरों में चोरी को अंजाम दिया। बलदेव सिंह ने बताया कि घर के पीछे से छत के दरवाज़े का ताला तोड़कर घर में प्रवेश हुए और चोरी कर फ़रार हो गए। वहीं, ग्रामीण महिला सुखवंत कौर ने बताया कि घर में भी असुरक्षित महसूस कर रहे है सुरक्षा के इंतज़ाम होने चाहिए।

संवाददाताः ब्यूरो नालागढ़

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।