Axis बैंक नें चोरों ने की चोरी की नाकाम कोशिश, तोड़े सारे CCTV कैमरे

चोर बैक में रखे लॉकर को तोड़ने में हुए नाकाम

उज्जवल हिमाचल। बद्दी

बद्दी नालागढ़ में चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला बद्दी के साईं रोड का है, जहां पर एक्सिस बैंक को देर रात चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोर बैंक के पिछली साइड के दरवाजे को तोड़ कर अंदर चले गए। बैंक में जाकर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए, लेकिन गनीमत यह रही कि चोर बैंक में रखा लॉकर नहीं तोड़ पाए, चोर चोरी करने में नाकाम साबित हुए और बैंक के अंदर से कुछ भी हासिल नहीं कर पाए।

यह भी पढ़ें : RBI का वित्तीय साक्षरता अभियान आज से, लोगों को बताएंगे ठगों से बचने के तरीके

वहीं बैंक मैनेजर ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वह सुबह बैंक में आए तो उन्होंने सीसीटीवी कैमरे टूटे देखे जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

एसपी मोहित चावला ने बताया कि देर रात एक्सिक्स बैंक में चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया है। चोर बैंक की पिछली साइड से दरवाजा तोड़ कर बैंक के अंदर गये, लेकिन चोर चोरी करने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह कोई शरारती तत्व है, पुलिस बैंक में लगे अन्य CCTV कैमरे खंगाल रही है। पुलिस जल्द इन आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।

संवाददाता: सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।