जोगिंद्रनगर के छात्र सौरभ कुमार द्वारा तैयार किया थर्ड आई मॉडल

Third eye model prepared by Jogindernagar student Saurabh Kumar
जोगिंद्रनगर के छात्र सौरभ कुमार द्वारा तैयार किया थर्ड आई मॉडल

जोगिंद्रनगरः जोगिंद्रनगर के छात्र सौरभ कुमार द्वारा तैयार किया थर्ड आई मॉडल दृष्टि बाधित लोगों के लिए सहायक होगा। किसी घटना में अपनी आंखों की रोशनी खो चुके या बचपन से आंखों की रोशनी न होने की समस्या थर्ड आई से हल हो सकती है। इतना ही नहीं मॉडल में बताया गया कि थर्ड आई से कान से बहरे और लाठी के सहारे चलने वालों के लिए भी फायदेमंद है।

यह भी पढ़ेंः सभी विधानसभा क्षेत्रों से आगामी चुनावों के लिए चुने जाएगें परिवार के ब्रांड अम्बेसडर

कुछ ऐसे ही नवाचार विचारों को मॉडल के माध्यम से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल पाठशाला जोगिंद्रनगर के छात्र सौरभ कुमार ने तैयार किया है। उन्होंने बताया कि अंधे आदमी के सामने कोई भी वस्तु सामने आएगी। तो इंस्ट्रूमेंट में लगे ओब्जेट में सिग्नल चला जाएगा।

जो अंधे आदमी को आगे न जाने के लिए सतर्क कर देगा। उन्होंने बताया कि अंधे लोग थर्ड आई का प्रयोग अपनी जिंदगी को डेली रूटिन में कर सकते हैं। छात्र ने बताया कि थर्ड आई मॉडल को तैयार करने में स्कूल के शिक्षक पंकज कुमार ने मार्गदर्शन किया है।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।