BREAKING: कांगड़ा पुलिस का नशे के सौदागरों पर तीखा प्रहार…! चिट्टे सहित तीन गिरफ्तार

उज्ज्वल हिमाचल। कांगडा़

कांगड़ा पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार प्रहार जारी है। इस मामले में 5.77 ग्राम हेरोइन रखने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की पुष्टि डीएसपी अंकित शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि समेला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर नियमित जांच दल तैनात किया गया था और कारों की गहनता से जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक कार को चैकिंग करने के लिए रोका गया तो कार के डैशबोर्ड से 5.77 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। जिसमें तीन व्यक्ति बैठे थे।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान रविंदर कुमार उम्र 46 वर्ष कछियारी, कांगड़ा निवासी, अशीम कुमार 36 वर्ष सुक्कर धर्मशाला और संजय कुमार 29 वर्ष सुक्कड़ (धर्मशाला) के रूप में हुई है। तीनों आरोपियों को एएसआई सुरिंदर प्रभारी पुलिस थाना कांगड़ा ने गिरफ्तार किया है और उन पर एनडीपीएस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित सामग्री के अलावा पुलिस ने एक ऑल्टो कार को भी जब्त किया है। डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

ब्यूरो रिपोट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें