नशे के सौदागरों पर पुलिस का प्रहार…! चरस सहित तीन गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस थाना रैहन के अन्तर्गत भराल-तरताल में नशा तस्करों के खिलाफ आज पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। जानकारी के अनुसार नाकाबंदी के दौरान गाड़ी में तीन व्यक्तियों से 430 ग्राम चरस बरामद की गई है। इस मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न नूरपूर ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान अनिल कुमार निवासी मुकेरियां, विनय कुमार निवासी मुकेरियां व लवप्रीत निवासी तलवाड़ा पंजाब के के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ थाना रैहन मे अभियोग संख्या 18-24 दिनांक 24.11.24 अधीन धारा 20, 25, 29 एन डी एंड पी एस एक्ट के अधीन पंजीकृत किया गया है। पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें