बीबीएन में तीन कोरोना संक्रमित

सुरेंद्र सिंह सोनी। बद्दी

बीबीएन में तीन लोग एक साथ कोरोना संक्रमित पाए गए है। इनमें बददी के मानपुरा में क्वारेटीन मां बेटा और बरोटीवाला में एक स्थानीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। कोरोना संक्रमित मां बेटा बददी के मानपुरा स्थित क्वारेटीन सेंटर में क्चवारेटीन थे। इसके अलावा बरोटीवाला पंचायत के बटेड़ गांव की 45 बर्षीय महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, उक्त स्थानीय महिला बीते दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए एक दंपति के संर्पक में आई थी और मौजूदा समय में होम क्वारेटीन थी।

प्रशासन ने तीनों कोरोना संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए कोविड अस्पताल काठा शिफट कर दिया है। जानकारी देते हुए एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने बताया कि एक महिला और उसका पुत्र जोकि मानपुरा स्थित कॉन्टिन सेंटर में थे जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री बिहार की है और वहीं एक महिला बरोटीवाला के बटेड गांव से है जोकि होम क्वॉरेंटाइन की गई थी इन सभी को कोविड-19 टकाटक उपचार के लिए शिफ्ट कर दिया गया है और सैनिटाइज किया जा रहा है।