मंडी जिला के त्रिवेणी संगम रिवालसर में तीन दिवसीय छेश्चू मेला हुआ आरंभ

Three-day Chheschu fair started at Triveni Sangam Rewalsar in Mandi district
मंडी जिला के त्रिवेणी संगम रिवालसर में तीन दिवसीय छेश्चू मेला हुआ आरंभ

उज्जवल हिमाचल। मंडी
त्रिवेणी संगम रिवालसर में गुरु पद्मसंभव की याद में उनके जन्मदिन पर मनाया जाने वाला तीन दिवसीय राज्य स्तरीय छेश्चू मेले का मंगलवार को आरंभ हो गया। उपायुक्त अरिंदम चौधरी इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे तथा उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर मेले का विधिवत रूप से शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रिवालसर का यह छेश्चू मेला उत्तर भारत का एक प्रसिद्ध मेला है। यह मेला धार्मिक सौहार्द का अदभुत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि मेले हमारी समृद्ध संस्कृति के प्रतीक हैं, जिसमें हम सब को अपनी पौराणिक संस्कृति की अलौकिक झलक देखने को मिलती है।

यह खबर पढ़ेंः NSUI ने HPU में महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाने की उठाई मांग


उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से मेले के सफल आयोजन के लिए भरपूर सहयोग प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि छेश्चू मेले मेें लोगों के मनोरंजन के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन किया जाएगा।

निगम्पा मोनेस्ट्री रिवालसर के प्रधान कैलाश चंद ने इस मेले के आयोजन बारे में बताया कि यह मेला गुरु पद्मसंभव के उपदेशों पर चलने के लिए मनाया जाता है और इस दौरान पहले दिन छम तथा दूसरे दिन छम, शोभायात्रा तथा अंतिम दिन झंडा रस्म की अदायगी की जाएगी।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।