उज्ज्वल हिमाचल। पालमपुर
गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय, राजपुर में महान शिक्षाविद्, स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी पंडित अमरनाथ शर्मा की 35वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा एवं भजनांजलि का भव्य आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्रांगण में पंडित की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। दीप प्रज्वलन के पश्चात सनातन धर्म शिक्षा समिति बैजनाथ के कार्यकारी प्रधान चीमा ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में नंद कुमार सनातन धर्म चांद पब्लिक स्कूल के छात्रों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया।
इसके बाद पंडित अमरनाथ सनातन धर्म सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरी, बैजनाथ, और पालमपुर स्थित घुग्गर स्कूल के छात्रों ने भजन प्रस्तुत किए, जिससे वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ। अमरनाथ शर्मा सनातन धर्म सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ के छात्र अंशज कपूर ने पंडित अमरनाथ शर्मा की जीवनी बहुत प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत कर बताया कि किस प्रकार उन्होंने अपने जीवन को समाज सेवा और शिक्षा के लिए समर्पित किया। विशेष रूप से अंबाला से आऐ भजन कलाकारों डॉ. मधु शर्मा गौतम, डॉ. रवि गौतम, हेम भारद्वाज, प्रथम बिदलान, यश भारद्वाज, हेमंत भट्टी, कुश, प्रीति तिवारी, वैष्णवी तिवारी व युवराज सिंह ने भजन संध्या में अपनी संगीतमय प्रस्तुतियों से सभी को भावविभोर कर दिया।
इस अवसर पर पंडित के पुत्र और सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब, नई दिल्ली तथा गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म शिक्षा समिति बैजनाथ के प्रधान डॉ. देशबंधु ने अपने व्याख्यान में पंडित को श्रद्धांजलि दी और शिक्षा एवं समाजसेवा में उनके योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि समाज को अपनी सेवाएं देने वाले लोग कम ही होते हैं और पंडित उनमें से एक थे जिन्होंने अपना जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित कर दिया। इस तीन दिवसीय पुण्यतिथि समारोह की शुरुआत 15 फरवरी को रक्तदान शिविर के माध्यम से हुई।
इस शिविर में कुल 32 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। महाविद्यालय के छात्रों के साथ-साथ महाविद्यालय के एल्यूमनाई एसोसिएशन के सचिव विशाल सूद, हरनभ मनचंदा और अक्षय ने भी रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में योगदान दिया। 16 फरवरी को माता तारादेवी मंदिर, बैजनाथ परिसर स्थित पंडित अमरनाथ सनातन धर्म पब्लिक स्कूल में हवन का आयोजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार और आहुति के साथ इस आयोजन ने आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया। इन कार्यक्रमों में पंडित अमरनाथ शर्मा के परिवारजन, श्रद्धालु और शिक्षाविद उपस्थित रहे।
भारत सरकार के आयुष मंत्रालय में सलाहकार और से विश्वविद्यालय ओडिशा के पूर्व कुलपति डॉ. बीआर शर्मा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि सभी को सच्चे मन से सेवा भाव और संपूर्ण लगन से कार्य करना चाहिए।
सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब, नई दिल्ली के महासचिव डॉ. गुरदीप शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए पंडित को श्रद्धांजलि अर्पित की।
महाविद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव देते हुए महाविद्यालय परिवार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करने आए सभी अतिथियों, समाजसेवियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रेड रिबन क्लब प्रभारी अरविंद कुमार, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की सह-समन्वयक डॉ. शिल्पी, सहायक प्राध्यापक अनुराग शर्मा और महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने कार्यक्रम के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई पीसी कटोच, सेवानिवृत्त आईएएस, प्रधान सचिव, हिमाचल प्रदेश सरकार, डीआर मदान, वित्त सचिव,सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा, पंजाब, नई दिल्ली, उपेन्द्र शर्मा, पूर्व कैबिनेट मंत्री, पंजाब सरकार एवं महासचिव, सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा, पंजाब, डॉ. निशा भार्गव (प्राचार्य, एमसीएम डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़), मनिंदर शर्मा (संयुक्त सचिव, सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा, नई दिल्ली, गुरदासपुर से), चमेल सिंह (सेवानिवृत्त आई.ए.एस. अधिकारी) डॉ. सुशील कुमार फुल्ल महाविद्यालय के सभी शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग और विद्यार्थियों की गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ी। इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व छात्र व बॉलीवुड के मशहूर गायक अरविंद राजपूत विशेष रूप से श्रद्धांजलि समारोह में शामिल हुए।