तीन दिवसीय लिदबड मेले का हुआ शुभारंभ

जिला स्तरीय लिदबड मेले का टमक की थाप से हुआ आगाज

Three-day Lidbad fair begins

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां
माँ नारदा शारदा ( Maa Narda Sharda) को समर्पित ऐतिहासिक जिला स्तरीय तीन दिवसीय लिदबड मेले का शुभारंभ आज मेला कमेटी के अध्यक्ष एसडीएम नगरोटा बगवां मनीष शर्मा (SDM Manish Sharma)  एवं अन्य अधिकारियों ने माता नागदा शारदा मंदिर व श्री हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने के उपरांत टमक की थाप से शुरू हुआ।

माँ माता शारदा को समर्पित लिदबड मेले में मुख्य अतिथि एसडीएम मनीष शर्मा व अन्य अधिकारी और गणमान्य ने मां नारदा शारदा मंदिर के प्रांगण से होते हुए हनुमान मंदिर व अखाड़ा मैदान तक शोभायात्रा के साथ गए। मेले का झंडा कुश्ती मैदान में स्थापित किया गया और झण्डे की पूजा अर्चना की गई।

यह भी पढ़ेंः स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी से ग्रसित मरीजों को लिया गया गोदः डॉ. आरके अग्निहोत्री


मां नारदा शारदा
के प्रांगण में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस अवसर पर तहसीलदार कुलताज सिंह, डॉ. नरेश वरमाणी पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष स्वर्णा वालिया भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि 51 हजार की कुश्ती शहर के समाजसेवी लोकेश वालिया अपनी तरफ से पहलवान को देंगे। साथ ही 26 जनवरी को सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ( Dr. Nipun Jindal)  रहेंगे। वहीं 27 तारीख को मेले का समापन नगरोटा बगवां विधानसभा के विधायक व सरकार में कैबिनेट दर्जा प्राप्त करने वाले पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली (RS Bali) रहेंगे।

संवाददाताः नीरज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।