रेनबो इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर का समापन

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवाँ में 5 मई से 7 मई 2023 तक स्वामी विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के सहयोग से व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में धर्मशाला की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि कश्यप ने मुख्य अतिथि को पुष्प वृंद देकर उनका स्वागत किया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में नैतिक मूल्यों व अध्यात्मिक ज्ञान को बढ़ावा देना था ताकि वे एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें। शिविर के दूसरे दिन विभिन्न गतिविधियों जैसे प्रातः स्मरण, चित्र कला (स्वामी विवेकानंद) गीता मंत्र अभ्यास व तीसरे दिन प्रथम संस्कार वर्ग, चित्रकला (मेरा हिमाचल प्रदेश ) और विवेक वाणी एवं प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि कश्यप ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे व्यक्ति से 22 किलो 231 ग्राम गांजा बरामद

साथ ही अन्य विशिष्ट अतिथियों विवेकानंद केंद्र के प्रमुख डॉक्टर नवीन शर्मा, युवा प्रमुख निखिल यादव, बलवीर और प्रांत संचालक अशोक रैना को भी शॉल, टोपी व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने विवेकानंद केंद्र कन्या कुमारी के कार्यकर्ताओं अतुल कुमार यादव, दिव्यांशु कुमार, हर्षित, आयूश कार्तिके को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

प्रधानाचार्य ने मुख्यातिथि व विवेकानंद केंद्र कन्या कुमारी के सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह के शिविरों का आयोजन होने से बच्चे नैतिक मूल्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने भी इस शिविर से बहुत कुछ सीखा है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर का आयोजन करने से बच्चों को आध्यात्मिकता से जुड़ने का अवसर मिलता है और कहा कि बच्चों ने इस शिविर में जो कुछ सीखा और जाना उसे वे अपने जीवन में अपनाएं व अपने मित्रों से भी सांझा करें।

अंत में विवेकानंद केंद्र के सदस्य रिंकू चौधरी ने मुख्य अतिथि, स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि कश्यप, अन्य विशिष्ट अतिथि गणों, अभिभावकों व छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपना कीमती समय देकर कार्यक्रम को सफल बनाया है।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।