गुजरात में 12वीं राष्ट्रीय जूनियर और सब-जूनियर पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप में तीन छात्राओं ने झटके पदक

Three girl students won medals in the 12th National Junior and Sub-Junior Para Athletic Championship in Gujarat
गुजरात में 12वीं राष्ट्रीय जूनियर और सब-जूनियर पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप में तीन छात्राओं ने झटके पदक

उज्जवल हिमाचल। मंडी
हिमाचल प्रदेश सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित विशेष योग्यता प्राप्त बच्चों के संस्थान की छात्राओं ने राष्ट्रमंडल खेलों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए तीन मेडल जीतकर संस्थान व प्रदेश का नाम रोशन किया है। इन खेलों में दृष्टिबाधित छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन से यह साबित किया है कि यदि मन में कुछ करने का जज्बा हो तो दिव्यांगता भी आड़े नहीं आती है।

बता दें कि जिला मंडी के सुंदरनगर स्थित छात्राओं के विशेष योग्यता प्राप्त संस्थान की चार छात्राओं मंजू, सुमन, सृष्टि तथा सांची का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। हमीरपुर में 13 और 14 जनवरी को हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में इन छात्राओं ने राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफाई किया।

यह भी पढ़ेंः आकर्षक तथा मनोरंजक होगा शिवरात्रि महोत्सवः किशोरी लाल

राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता गुजरात में 27 से 29 जनवरी तक आयोजित की गई। इसमें देशभर के 25 राज्यों के विभिन्न विशेष बच्चों ने हिस्सा लिया। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सुंदरनगर संस्थान की छात्राओं में मंजू ने शॉटपुट में सिल्वर मेडल और 400 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल और सुमन ने शॉटपुट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

वहीं, इस अवसर पर संस्थान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम धर्मेश रामोत्रा और तहसील कल्याण अधिकारी धर्मशिला ने छात्राओं को हार पहना कर उनका स्वागत किया और बधाई दी।

संवाददाताःउमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।