बाढ़ में बहे महिला समेत तीन लोग

Three people including a woman drowned in the flood
बाढ़ में बहे महिला समेत तीन लोग

भरमौरः- जिला चम्बा में भारी बारिश ने कहर बरपा के रख दिया है। वहीं भरमौर उपमण्डल के अंतर्गत आने वाली पंचायत धिमला में बादल फटने से आई बाढ़ में 3 लोग बह गए। लापता हुए इन 3 लोगों में एक महिला भी शामिल है।

दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से रावी नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया है। इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही भरमौर, पांगी के विधायक जिया लाल कपूर व एसडीएम चम्बा अरुण कुमार भी मौके पर पहुंच गए हैं।

जानकारी के अनुसार कल दोपहर करीब 2 बजे जब भारी बारिश हो रही थी, तो ग्राम पंचायत धिमला के 3 लोग अपने घर को लौट रहे थे।

इसी दौरान जब धरेडी नाला को पार कर रहे थे, तो बादल फटने की वजह से भारी मात्रा में बाढ़ आ गई। इससे पहले की ये तीनो खुद को इस बाढ़ की चपेट में आने से बचा पाते, वे बाढ़ की चपेट में आ गए। जिसके बाद वे तीनों लापता हो गए।

यह खबर पढ़ेंः- फंदे से लटका 13 साल का मासूम

नाले का जलस्तर इतना बढ़ा कि कोई भी उसके पास नही जा सका। लोग आर के आर और पार के पार रह गए। यह नाला रावी नदी में जाकर मिलता है।

एसडीएम चम्बा अरुण कुमार से इस बात की पुष्टि की है कि बादल फटने की वजह से तीन लोग बाढ़ की चपेट में आकर बह गए है। लापता हुए लोगों को तलाशने का प्रयास जारी है।

चूंकि नाले का जलस्तर बहुत बढ़ा है, जिसके चलते लापता लोगों को तलाशने के लिए सर्च ऑपरेशन को इस स्थिति के चलते अंजाम देना सम्भव नहीं है। प्रशासन अपने स्तर पर हर सम्भव प्रयास कर रहा है।

वहीं विधायक जिया लाल कपूर भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए और लापता लोगों को तलाशने का हर सम्भव प्रयास करवा रहे हैं।

जिया लाल कपूर ने बताया कि इस दुःख की घड़ी में लापता हुए लोगों के साथ सरकार व प्रशासन है, जितना होगा उनको सहायता दिलवाई जाएगी। अभी भी लापता हुए लोगों को तलाशने का प्रयास जारी है।
संवाददाताः- शैलेश शर्मा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।