जमीन से जुड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिया जाए टिकट: प्रेमनाथ

Tickets should be given to Congress workers associated with the land: Premnath
जोगिंद्रनगर कांग्रेस ने हाईकमान के सामने रखी अपनी मांग

जोगिंद्रनगर : जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के चयन को लेकर आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व डायरेक्टर टूरिज्म प्रेम नाथ ठाकुर ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जोगिंद्रनगर में कांग्रेस संगठन एकजुट है लेकिन हाईकमान कांग्रेस प्रत्याशी का चयन सोच समझ कर करें। उन्होंने कहा की जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का टिकट उसी कार्यकर्ता को दिया जाए जो जमीनी संगठन से जुड़ा हो ना की किसी ऐसे ही व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया जाए जो पैराशूट से उतरता हो।

उन्होंने उम्मीदवार को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, सुखविंद्र सिंह सुक्खू, मुकेश अग्निहोत्री से आग्रह किया है की जमीन से जुड़े कांग्रेस के कार्यकर्ता को ही चुनाव मैदान में उतारा जाए किसी भी डिफाल्टर कैंडिडेट को टिकट नहीं दिया जाए। ऐसे उम्मीदवार का चयन हो जिस पर कोई लांछन ना लगा हो और सीट को जीतने की क्षमता रखता हो। उन्होंने कहा कि कुछ लोग समाज सेवा का नाम लेकर लोगों में भ्रम फैला रहे हैं। लेकिन जिन्हें समाज सेवा करनी होती है। उन्हें टिकट की कोई लालसा नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : HRTC परिचालक की लापरवाही इस लड़की की जान पर पड़ी भारी

जोगिंद्रनगर से उम्मीदवार को लेकर इस क्षेत्र के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि चुनावों में जोगिंद्रनगर कांग्रेस एकजुट होकर काम करेगी ताकि पिछले कई सालों से हार रही इस सीट को जीता जा सके। इस अवसर पर सेवा दल से जुड़े नवनीत राठौर और युवा कांग्रेस के आदित्य अवस्थी सुरेश पराशर ने भी अपने विचार रखे और प्रदेश कांग्रेस कमेटी व हाईकमान से राकेश चौहान को टिकट दिए जाने की वकालत की। इस अवसर पर कई कांग्रेसी युवा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

संवाददाता : जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।