खेतों के पास मिले बाघ के तीन शावक

सुरेंद्र जंवाल/रितिक शर्मा। बिलासपुर/घुमारवीं
उपमंडल घुमारवी की ग्राम पंचायत हटवाड़ के देहरा गांव में जो जाहू खड्ड के साथ लगते खेत है, वहां उस जमीन की मालिक सावित्री देवी घास काटने गयी थीं। आचानक उन्हें कुछ गुर्राने  की आवाज़ सुनाई दी और वो उस आवाज़ को सुनते हुए जब कुछ नजदीक पहुंची तो उन्होंने देखा कि तीन बिल्ली की तरह दिखने वाले शावक वहां झाड़ियों में हैं। परंतु जब नजदीक से उसने दो तीन लोगों को वहां बुलाकर, जो खेत मे ही काम कर रहे थे उन्होंने उन शावकों को देखा तो वो बाघ के बच्चे लगे। जिसकी सूचना स्थानीय प्रधान प्रोमिला देवी को लोगों ने दी।
प्रधान ने मौके पर पहुंचकर इसकी सूचना वन परिक्षेत्राधिकारी भराड़ी कमल किशोर को दी। वह भी तुरंत प्रभाव से अपनी टीम में रेंज ऑफिसर निशित कुमार मिश्रा व गॉर्ड ममता को लेकर मौक़े पर पहुंचे तो उन्होंने जब देखा तो वो सही में बाघ के तीन नवजात शावक थे। अतः उन्होंने उनको अपने सरंक्षण में ले लिया व यह जानकारी दी कि वो रात तक या जब तक बाघिन इनको ढूंढते नहीं आती उनको यहीं निगरानी में रखा जाएगा और जैसे ही आती है तो उसको इन शावकों के साथ पकड़कर वन्य जीव अभ्यारण्य स्थल में भेज दिया जाएगा। उन्होंने वहां से लोगों को भीड़ एकत्रित ना करने की सलाह भी दी है।