मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के हुए पुख्ता इंतजाम

Tight security arrangements for counting of votes
मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के हुए पुख्ता इंतजाम

बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव आयोजित हुए थे। जिसके नतीजे 08 दिसंबर को आने है, ऐसे में जिला प्रशासन ने मतगणना को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। मतगणना को लेकर इस बार बिलासपुर जिला में 300 से अधिक कर्मचारी व अधिकारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।

इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। 08 दिसंबर को मतगणना सुबह 08 बजे से शुरू हो जाएगी और 08 बजे से पहले ही वैलेट पेपर लिए जाएंगे। इसके बाद वैलेट पेपर स्वीकार्य नहीं होंगे। वहीं काउंटिंग रूम में केवल मान्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व इलेक्शन एजेंट्स को ही एंट्री मिलेगी, जबकि मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।

यह भी पढ़ेः प्रीतपाल सिंह हुए खनन विभाग से सेवानिवृत

वहीं 08 दिसंबर को होने वाली चुनावी मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कसना शुरू कर दिया है। जिसके मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व इलेक्शन एजेंटों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि मतगणना को लेकर तीन सेंटर्स बनाये गए हैं।

जहां 300 से अधिक कर्मचारी व अधिकारी अपनी ड्यूटियां देंगे जिन्हें 03 व 07 दिसंबर को ईवीएम मतगणना संबंधी पूरा प्रशिक्षण दिया जाएगा, साथ ही उन्होंने बताया कि 04 दिसम्बर तक सभी सेंटर्स में काउंटिंग हॉल तैयार कर लिए जाएंगे और प्रशासन कि तरफ से 08 दिसंबर को निष्पक्ष व पूर्ण सुरक्षा के साथ मतगणना करवायी जाएगी।

आपको बता दें कि घुमारवीं विधसनसभा क्षेत्र की मतगणना डिग्री कॉलेज घुमारवीं में होगी जबकि झंडूता विधानसभा क्षेत्र की मतगणना झंडूता कॉलेज में और बिलासपुर सदर व नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना बिलासपुर कॉलेज में की जाएगी।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।