खाई में लुढका टिप्पर, पठानकोट के व्यक्ति की मौके पर मौत

Tipper rolls into ditch, Pathankot man dies on the spot
खाई में लुढका टिप्पर, पठानकोट के व्यक्ति की मौके पर मौत

उज्जवल हिमाचल। चंबा
चंबा मुख्यालय (Chamba) से करीब 8.50 किलोमीटर दूर फुलूनू टाला नजदीक भूरी सिंह पावर हाउस के समीप एक मालवाहक ट्राला सड़क से करीब 40 से 50 फुट नीचे सीधे नाले में जा गिरा। इस दुर्घटना में गाड़ी के चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार ये दुर्घटना बीती रात करीब साढ़े 9 बजे की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार इस गाड़ी का नंबर PB 30G 9654, जो कि ड्राइवर रशपाल चला रहा था। मृतक चालक की पहचान रशपाल पुत्र मदन लाल 37 वर्षीय निवासी गांव वहलोलपुर पठानकोट, के रूप में हुई है तथा इसी ट्राले का परिचालक जिसका की नाम अश्वनी कुमार पुत्र दयाल सिंह निवासी न्यू हरिजन क्लोनी ढांगूपीर पोस्ट ऑफिस भद्रोहा तहसील इंदौर जिला कांगड़ा बताया गया है।

यह भी पढ़ेंः कृषि विभाग के कार्यालय में पहुंचा थ्री इन वन स्प्रे पंप,खरीदने पर मिलेगी 50 फीसदी सब्सिडी

उसको स्थानीय लोगों की सहायता से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और तत्काल चंबा के मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेज दिया गया है।

The driver died on the spot after the cargo trolley fell into the ditch
मालवाहक ट्राले के खाई में गिरने से चालक की मौके पर ही मौत

उधर इस दुर्घटना में मारे गए मालवाहक ट्राले के चालक यशपाल के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चंबा के मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। थाना सदर पुलिस इस दुर्घटना को लेकर सारी कार्यवाही कर ली है और अब पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिरकार यह दुर्घटना कैसे घटित हुई है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।