उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
आज कोटक्वाला पंचायत में कबड्डी टूर्नामेंट के समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कांगड़ा के विधायक पवन काजल ने कार्यक्रम में शिरकत की। कबड्डी टूर्नामेंट के समापन समारोह में काजल ने कहा कि कोटक्वाला को वीरता पंचायत गर्ग कॉलोनी से जोड़ने के लिए बनेर खडड पर पुल का निर्माण करवाया जाएगा।
मुख्यमंत्री साथ विधायक प्राथमिकता योजना के लिए आयोजित बैठक में इस पुल का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर करवाने की सिफारिश उन्होंने नीति आयोग की बैठक में की है। उन्होंने कहा किसी भी क्षेत्र के विकास में युवा पीढ़ी निर्णायक भूमिका निभा सकती है।
युवा नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भागीदारी सुनिश्चित कर जीवन का लक्ष्य हासिल करने का आह्वान किया। काजल ने कहा युवाओं को घर द्वार पर रोजगार मुहैया करवाने के लिए उनकी वर्षों पुरानी गगल में आईटी पार्क निर्माण की मांग पर कार्य शुरू हो चुका है, आने वाले समय में क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों पर आश्रित नहीं होना पड़ेगा।
यह भी पढ़ेंः खाना खजाना मेरी खाद्य विरासत विषय पर मंडी में कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर आयोजित होने वाली पारंपरिक खेलों कबड्डी, बालीवॉल, फुटबॉल को प्रोत्साहित करने के लिए वो हर संभव सहायता देगें। जिस पंचायत में खेल मैदान बनाने को जगह उपलब्ध होगी दस लाख रुपये विधायक निधि से खर्च कर वहां पर खेल मैदान बनाया जाएगा।
उन्होंने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को 51,000 हजार रुपये की राशि भेंट की। शिव नारायण क्लब कोटकवाला द्वारा कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित करवाया गया।
जिसमें 12 टीमें शामिल हुईं। क्लब के अध्यक्ष आर्यन ने बताया कि फाइनल मुकाबला एस के एकेडमी और यूथ स्टार जमानाबाद के बीच खेला गया जिसमें जमानाबाद ने बाज़ी मारी। इस क्लब के ऋषभ, रमन, रोहन, अनिकेत, गुलशन और ग्रामीण उपस्थित रहे।