हिमाचल को देश का पहला हरित राज्य बनाने के लिए सरकार ने इलेक्ट्रिक बसें खरीदने के दिए निर्देश

To make Himachal the first green state of the country, the government gave instructions to buy electric buses
हिमाचल को देश का पहला हरित राज्य बनाने के लिए सरकार ने इलेक्ट्रिक बसें खरीदने के दिए निर्देश

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
हिमाचल को हरित राज्य बनाने की दिशा में सरकार ने कदम बढ़ाए हैं। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार 300 इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि हिमाचल को देश का पहला हरित राज्य बनाने के लिए सरकार ने हमीरपुर, कांगड़ा व शिमला जिलों में सभी बसें इलेक्ट्रिक खरीदने के निर्देश दिए हैं।

इन तीन जिलों में बसों के अतिरिक्त किसी सरकारी विभाग में होने वाली वाहन खरीद के तहत केवल इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे जाएगें। हिमाचल में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने उत्साहजनक कदम उठाया है। इसके तहत उत्तर भारत के प्रमुख शहरों से हिमाचल के सभी प्रमुख शहरों के लिए हवाई उड़ानें शुरू हो चुकी है।

यह भी पढ़ेंः आयुष्मान योजना के तहत फर्जी कार्ड बनाने पर महिला के खिलाफ दर्ज हुआ केस , 69 लोगों को बना चुकी है शिकार

इसके साथ पांच स्थानों के लिए हेली टैक्सी सेवा उपलब्ध है। हिमाचल में नए राष्ट्रीय राजमार्ग और नई हवाई उड़ानों का भी प्रसार सुनिश्चित किया जाएगा ताकि प्रदेश के आम आदमी को सरकार की हर सुविधा मिल सके।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।