आज का नौजवान हो रहा अपनी संस्कृति से दूरः राजेश

आज का नौजवान हो रहा अपनी संस्कृति से दूरः राजेश

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
नालागढ़ में हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें नालागढ़ के हजारों युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। शोभा यात्रा के दौरान भगवान राम-लक्ष्मण-सीता, भगवान हनुमान और भगवान शिव-पार्वती की झांकियां धूमधाम से निकाली गई।

आपको बता दें की हर वर्ष नालागढ़ में हिंदू जागरण मंच द्वारा इस शोभा यात्रा का आयोजन किया जाता है। जिसमे झांकियों के साथ-साथ गाड़ियों और ट्रैक्टरों में गाने लगा कर सनातनी द्वारा झूमते नाचते गाते यात्रा निकाली गई। भारी मात्रा में युवकों ने अपने दो पहिया वाहनों में झंडे लगा कर बाइक रैली भी निकाली।

यह भी पढ़ेंः हिंदू जागरण मंच ने हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य लगाया भंडारा

इस मौके पर युवा सूरज ने बताया कि आज का नौजवान अपनी संस्कृति से दूर हो रहा है और यह यात्रा उन भाई-बहनों को यह अवगत करवाने के उद्देश्य से निकाली जाती है ताकि युवाओं को याद रहे की सनातन धर्म में आज के दिन को नए साल के रूप में मनाया जाता है।

वहीं, विश्व हिंदू परिषद् से राजेश ने बताया कि यह यात्रा नालागढ़ के राम लीला ग्राउंड से शुरू की गई। जिसके बाद खेड़ा, राजपुरा और दत्तोवाल होते हुए वापस नए बाजार को आयेगी। वहीं, उन्होंने कहा की इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया है।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।