बीमारी से जूझ रहे परिवार की बेटियों को अब नहीं होना पड़ेगा शर्मिंदा

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर की पंचायत हाड़ा के गम्भीर बीमारी से जूझ रहे गरीब परिवार को अब खुले में शौच नहीं जाना पड़ेगा। बता दें भाजयुमो प्रदेश सचिव पंकज शर्मा उर्फ हैप्पी के मार्गदर्शन पर स्थानीय युवाओं में गैरी राजपूत, योगेश अवस्थी, नवजोत राजपूत, अविनाश पंडित, साजन आदि ने खुद की नेक कमाई से पैसे इक्कट्ठे करते हुए पंचायत हाड़ा के बीमारी से पीड़ित परिवार के लिये शौचालय सुविधा बनवाकर राहत दी। सनद रहे हाड़ा के हरबंस लाल के परिवार का मुखिया पिछले करीब 4 साल से अधरंग की बीमारी से जूझ रहा है तो वहीं उसकी जवान बेटी कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी कारण बिस्तर पर पड़ी है।

बीमारी से जूझ रहे परिवार के बारे में मीडिया में आने के बाद एक के बाद एक समाजसेवी परिवार की जरूरतों के हिसाब से राहत देने में जुट गया है। बता दें जहां गत दिवस छत्र निवासी समाजसेवी एवं एंजल्स दिव्यांग केंद्र के संस्थापक नीरज शर्मा ने प्रभावित परिवार को व्हील चेयर दी थी तो वहीं उक्त युवाओं ने शौचालय सुविधा देकर राहत पहुंचाई है।