काजा में छात्रावास की छात्राओं को वितरित किए टूथपेस्ट

Toothpaste distributed to hostel girl students in Kaza
कारवां संस्था ने मुहैया करवाया डाबर का टूटपेस्ट

काजा : काजा के कन्या छात्रावास में रविवार को कारवां संस्था के सहयोग से छात्राओं को डाबर कंपनी के टूथपेस्ट वितरित किए गए। इस मौके पर एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने बच्चों को टूथपेस्ट वितरित किए और कहा कि कारवां संस्था ने जो सहयोग छात्रावास की छात्राओं के लिए किया है, उसका विशेष आभार व्यक्त करते हैं।

यह भी पढ़ें : जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला ने मनाया एनसीसी दिवस

उन्होंने बच्चों से कहा कि हॉस्टल में बच्चों को नियमों के पालन के साथ बेहतरीन पढ़ाई के लिए सारी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। पिछले कई सालों से यह हॉस्टल स्पीति की बच्चियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। उन्होंने कारवां संस्था के अध्यक्ष इशू ठाकुर को हॉस्टल में 100 टूथपेस्ट भेजने के लिए आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर हॉस्टल वार्डन और सभी छात्राएं मौजूद रही।

संवाददाता : ब्यूरो काजा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।