- Advertisement -spot_img
16.4 C
Shimla
Tuesday, March 28, 2023

वीकेंड पर बर्फबारी की आस में शिमला पहुंच रहे पर्यटक

कुफरी नारकंडा का कर रहे पर्यटक रुख

Must read

उज्जवल हिमाचल। शिमला

बर्फबारी की आस में पहाड़ों की रानी शिमला वीकेंड पर एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार हो गयी है। चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब,दिल्ली और उत्तर प्रदेश से पर्यटक भारी तादाद में शिमला का रुख कर रहे हैं। आज भी राजधानी शिमला में बादल छाए हुए है लेकिन शिमला में बर्फबारी न होने के कारण पर्यटक कुफरी का रुख कर रहे हैं। शिमला से लगभग 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुफरी में पर्यटक बर्फ में अठखेलियां करते देखे जा सकते हैं साथ ही इन पर्यटकों की आमद बढ़ने से कुफरी के घोड़ा चालकों के कारोबार में भी तेजी आई है। पर्यटक वादियों के हसीन नजारों और बर्फबारी के लिए नारकंडा भी जा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर में शिव महापुराण कथा का हुआ शुभारंभ

वहीं शिमला घूमने आए पर्यटकों का कहना है की वह बर्फ देखने के लिए हिमाचल प्रदेश में आए है। मौसम को देखकर लग रहा है कि उनका शिमला आना सफल हो गया है। पर्यटकों का कहना है कि शिमला का मौसम काफी सुहावना हो गया है। वहीं पर्यटकों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश प्रकृति की बहुत बड़ी देन है और लोगों को भी शिमला घूमने आना चाहिए।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: