पानी के तेज बहाव में बेखौफ बनेर खड्ड में नहा रहे पर्यटक

अंकित वालिया। कांगड़ा

कांगड़ा के बायपास सड़क के किनारे बनेर खड्ड में चेतावनी के बावजूद भी नहीं मानते बाहर से आए यात्री, जान जोखिम में डालकर पानी के तेज बहाव में नहाने के लिए एक साथ उतर रहे कई यात्री। गौर हो कि अभी हाल ही में पिछले कल भागसुनाग में तेज पानी के बहाव ने काफी नुकसान मचाया था, जिससे सकोह, रजोल में काफी घरों को नुकसान पहुंचा था। कांगड़ा जिला के तमाम नदियां उफान पर इस समय बह रही है और बनेर खड्ड में इस समय भी पानी का तेज बहाव है।

स्थानीय लोगों द्वारा सुबह से ही कई बार यात्रियों को पानी में न जाने की सलाह दी जा रही है। ऐसे में यदि पानी का बहाव एकदम से तेज आ जाता है, तो यह यात्री पानी के तेज बहाव में बह भी सकते हैं, जिससे भारी जान माल का नुकसान हो सकता है। प्रशासन का इस ओर ध्यान ना होने के चलते बाहर से आए पर्यटक व यात्री बेखौफ बनेर खड्ड में नहाने के लिए जा रहे हैं। इस संबंध में बात करने पर एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने कहा कि अगर पयर्टक खड्ड के बीच में जाने से नहीं मान रहे हैं, ताे वहां की स्थिती का जायजा लेकर वहां पर पुलिस तैनात कि जाएगी, ताकि काेई दुर्घटना घटित हाे।