नेशनल हाईवे के कार्य की बजह से सरकाघाट के व्यापारी व ग्रामीण परेशान

उज्जवल हिमाचल। भांबला

आज सरकाघाट के स्थानीय व्यापारी वर्ग एवं स्थानीय ग्रामीण मिलकर एसडीएम सरकाघाट राहुल जैन से मिले तथा उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। साथ ही सरकाघाट बाजार में नेशनल हाईवे के निर्माण कार्यों की वजह से आ रही समस्याओं के बारे मंें एसडीएम को अवगत करवाया।

व्यापारियों ने कहा कि नेशनल हाईवे के कार्य को चलते हुए लगभग एक वर्ष होने को आ गया है तथा इस वजह से सरकाघाट के स्थानीय व्यापारियों तथा ग्राहकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क मार्ग पर जगह-जगह कीचड़ तथा गड्ढे साथ में दोनों तरफ की नालियां ब्लॉक होने की वजह से व्यापारी वर्ग को आए दिन काफी नुकसान हो रहा है।

यह भी पढ़ेंः शरण कॉलेज में छात्राओं की प्रतिभा को उभारने के लिए टेलेंट हंट आयोजित

जिसके चलते उन्होंने एसडीएम सरकाघाट से आग्रह किया कि जल्द से जल्द सरकाघाट बाजार के सड़क मार्ग को शीघ्र अति शीघ्र दुरुस्त करवाया जाए। व्यापारियों तथा स्थानीय लोगों में अधिवक्ता के के वर्मा, विक्की पालसरा, सग्गू, चिक्कू, रत्न चंद, सुनील शर्मा, विकास, शिवम् शर्मा, हरीश ठाकुर, सन्नी, अभिषेक, अजय पालसरा, विजय पालसरा, सुरेश, लालमन, टेक चंद गुप्ता, विपन शर्मा, परमजीत सिंह उपस्थित रहे।

संवाददाताः नरेश कुमार 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।