- Advertisement -spot_img
16.4 C
Shimla
Tuesday, March 28, 2023

व्यापारियाें काे किया सोशल डिस्टैनसिंग बारे जागरूक

Must read

संदीप शर्मा। पालमपुर

उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति और पुलिस अधीक्षक कांगड़ा विमुक्त रंजन ने आज (शुक्रवार) काे पालमपुर का दौरा किया। उन्होंने एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा, डीएसपी पालमपुर अमित शर्मा तथा तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री कोरोना वायरस से बचाव इसकी रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा भी की।

उन्होंने लोगों और व्यपारियों से सोशल डिस्टैनसिंग का विशेष ध्यान रखने की अपील की और पालमपुर प्रशासन द्वारा कोविड-19 से लड़ने के लिए किए गए इंतजामों की सराहना की। उन्होंने इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों को भी सहानुभूतिपूर्वक सुना। एसडीएम ने बताया कि पालमपुर शहर में मुख्यता तीन तरफ से ट्रैफिक की आवाजाही रहती है और पालमपुर में आने वाले वाहनों को शहर के बाहर ही पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। 

http://eepurl.com/g0Ryzj

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन तथा कर्फ्यू के कारण शहर में ट्रैफिक की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है, ताकि शहर में भीड़-भाड़ न हो। उन्होंने कहा कि धर्मशाला नगरी की ओर आने वाले वाहन पुरानी सब्जी मंडी, बैजनाथ की ओर से आने वाले वाहन पुराने एलआईसी कार्यालय तथा मरांडा की ओर आने वाले वाहन बस अड्डे के साथ खाली स्थान पर पार्क कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि पुरानी सब्जी मंडी और पालमपुर बस अड्डे के समीप पार्किंग स्थानों को बेहतर किया जाएगा। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि बाजार पैदल आकर ही अपनी रोजमर्रा का समान इत्यादि खरीदे। उन्होंने कहा कि भारी समान इत्यादि को लोगों के घरों तक पहुंचाने के लिए एक गुड्स कैरिज वाहनों को अनुमति दी जाएगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: