दर्दनाक हादसा : ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला की गई जा*न, पढ़ें पूरी खबर

उज्ज्वल हिमाचल। सोलन

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के नालागढ़ नेशनल हाईवे-105 पर एक दुखद सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियों को उजाड़ दिया है। एक तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से 38 वर्षीय पुष्पा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब पुष्पा देवी अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर एक बीमार रिश्तेदार का हालचाल जानने जा रही थीं।

दिल दहला देने वाला हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नालागढ़ नेशनल हाईवे-105 पर भुड के पास सामने से आ रहे एक तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को ज़बरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रैक्टर की ट्रॉली का पिछला पहिया पुष्पा देवी के ऊपर से गुज़र गया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हृदय विदारक हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।

Please share your thoughts...