काजा में 14 दिवसीय आपदा मित्र अभियान का दिया जा रहा प्रशिक्षण

Training being given for 14-day disaster friend campaign in Kaza
काजा में 14 दिवसीय आपदा मित्र अभियान का दिया जा रहा प्रशिक्षण

उज्जवल हिमाचल। काजा
अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान के सब सेंटर जिस्पा और जिला आपदा प्रबंधन के संयुक्त तत्वावधान से काजा में चौदह दिवसीय आपदा मित्र अभियान के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एडीसी अभिषेक वर्मा ने मंगलवार को प्रशिक्षण ले रहे सभी स्पीति के युवाओं का हौंसला बढ़ाया और स्वयं भी रिपलिंग की।

यह भी पढ़ेंः सोलन में दो किशोर हुए लापता

इस शिविर में 60 युवाओं को प्रशिक्षण दिया है। आपदा के समय युवाओं की सहायता लेकर रेस्क्यू कार्य को आसानी से सफल किया जाएगा। पहली बार सेंटर काजा में युवाओं को इस तरह का प्रशिक्षण मिल रहा है। इन्हें आपदा मित्र कहा जाएगा। सामुदायिक वॉलंटियर किसी भी आपात स्थिति के दौरान आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के लिए सेवाएं देंगे और लोगों की जान-माल को बचाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

जो बाढ़, भूकंप, भू-स्खलन, चक्रवात व अन्य आपदाओं के लिहाज से उच्च संवेदनशील है। इस तरीके से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सेंटर के इंचार्ज मनमोहन नाजू ने कहा कि इन्हे आपदा से निपटने के लिए तैयार किया जा रहा हैं। रेस्क्यू में इन युवाओं की सहायता से लोगों की जान बचाई जा सकती है। सेंटर के रविंद्र, पीयूष, भुवनेश्वर और टाशी प्रशिक्षण दे रहें है।

संवाददाताः ब्यूरो लाहुल स्पीति

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।