सेना में चयनित 839 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण केंद्र भेजने पर लगी रोक

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
भारतीय सेना में चयनित उम्मीदवारों को कोरोना महामारी के चलते आगामी आदेशों तक प्रशिक्षण केंद्र नहीं भेजा जा रहा है। सेना भर्ती कार्यालय मंडी के निदेशक कर्नल एम राजाराजन ने बताया कि जेएके राइफल्स प्रशिक्षण केंद्र में कोरोना वायरस पॉजिटिव केस पाए जाने के कारण सेना मुख्यालय ने आगामी आदेशों तक चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण केंद्र में भेजने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है।
प्रशिक्षण केंद्र भेजने को लेकर आगामी तारीखों बारे बाद में सूचित किया जाएगा। कर्नल एम राजाराजन ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय मंडी द्वारा पड्डल मैदान में 1 से 6 नवम्बर तक आयोजित सेना भर्ती में 1315 उम्मीदवार चयनित हुए थे। इनमें से 476 को अभी तक रवाना किया जा चुका है। जबकि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सेना मुख्यालय ने शेष 839 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण केंद्रों में भेजने पर रोक लगा दी थी। हालांकि बाद में सेना मुख्यालय से शेष उम्मीदवारों को प्रशिक्षण केंद्रों में रवानगी के आदेश मिल गए थे।
इसके तहत पहले जेएके राइफल्स प्रशिक्षण केंद्र के लिए 373 उम्मीदवारों की रवानगी 24 जून से 9 जुलाई तक होनी थी। इसे आगमी आदेशों तक टाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस बारे अधिक जानकारी के लिए भर्ती कार्यालय मंडी के दूरभाष नम्बर 01905-222287 या मोबाइल नंबर 62300-40934 पर संपर्क किया जा सकता है।