ताल में 7 पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को दिया प्रशिक्षण

एसके शर्मा । हमीरपुर
ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के बुनियादी प्रशिक्षण के लिए भोरंज विकास खंड में भी विभिन्न चरणों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत ताल में 7 ग्राम पंचायतों ताल, साहनवीं, चौकी कनकरी, टिक्कर डिडवीं, अघार, करहा और ग्राम पंचायत महल के जनप्रतिनिधियों के लिए दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है।
 खंड विकास अधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि पहले दिन 8 मार्च को एसडीएम राकेश शर्मा ने शिविर के विधिवत शुभारंभ के साथ-साथ नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दीं। 9 मार्च को शिविर के प्रतिभागियों को भारतीय संविधान, मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके बाद विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों को विभागीय योजनाओं से अवगत करवाया। पंचायत निरीक्षक बलवीर शर्मा ने हिमाचल प्रदेश पंचायतीराज अधिनियम के बारे में बताया। इसके अलावा अन्य अधिकारियों ने भी जनप्रतिनिधियों का मार्गदर्शन किया।