एकल अभियान के तहत सैनिकों को श्रद्धांजलि “एक दीप शहीदों के नाम”

अरुण पठानिया। रैहन

एकल अभियान अंचल नूरपुर संच बडूखर ने लद्दाख में शहीद हुए 20 सैनिकों को 20 जून,2020 को रात्रि 9:00 बजे संच के 30 गांव के परिवारों के लोगों के हाथ में दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी। एकल अभियान संच बडूखर ने कोरोना के संकट काल मे भी गांव वासियों को जागरूक, सजग और एहतियात बरतने के लिए हजारों लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से जोड़ कर सरकार की सभी सूचनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाया है।

इसमें संच बडूखर ने अपने आचार्यों के माध्यम से 685 मास्क बांटे, और लोगों के आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करवाए। चीन की इस घटिया हरकत से सभी आचार्य और ग्रामीण आहत हुए हैं और सभी सैनिकों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देते हैं और उनके परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति मिले ऐसी
प्रार्थना प्रभु श्रीरामजी से करते हैं। एकल अभियान संच बडूखर के कार्यकर्ता और आचार्य गांव -गांव में जाकर चीनी सामान का बहिष्कार करेंगे। हमारा देश हमारे लिए सर्वोपरि है। हम देश के देश हमारा ये अलख जाएंगे।