बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में किया जाएगा धरना प्रदर्शन

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

बांग्लादेश में हिन्दुओं व साधु समाज पर हो रहे अत्याचार एवं नरसंहार के विरोध में नूरपुर में त्रिगर्त स्नातन संस्कृति रक्षा मंच की अगुवाई में कई संगठनों द्वारा 10 दिसंबर मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया जाएगा व राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जाएगा। धरना प्रदर्शन की रूपरेखा तय करने के लिए वजीर राम सिंह पठानिया स्मारक परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में त्रिगर्त स्नातन संस्कृति रक्षा मंच की अगुवाई में मंगलवार 10 दिसंबर को बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार के विरोध में धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की रूपरेखा बनाई गई।

बैठक में यह तय किया गया कि नूरपुर से ज्यादा से ज्यादा लोग धरना प्रदर्शन में अपनी सहभागिता दर्ज करवाएं। गौरतलब है कि मंगलवार 10 दिसंबर को सुबह 11 बजे चौगान से मिनी सचिवालय तक रोष रैली निकाली जाएगी। इस रैली में नूरपुर इंदौरा, फतेहपुर, ज्वाली व भटियात विधानसभा क्षेत्रों के लोग हिस्सा लेंगे। इस दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं व साधु समाज के ऊपर किए जा रहे अत्याचार व नरसंहार के विरोध में राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जाएगा। संगठनों ने समस्त हिंदू समाज से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर रोष प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की है।

इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शर्मा, पार्षद एवं राजा साहब दशहरा कमेटी के अध्यक्ष गौरव महाजन, नूरपुर तहसील ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष इंद्र पाल शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, हिमाचल प्रदेश गर्वनमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन के महासचिव जसवंत धीमान, धीमान कल्याण महासभा के महासचिव देसराज धीमान, विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र समकड़िया भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सिकंदर राणा, गौ रक्षा समिति के अध्यक्ष अर्पण चावला, कृष्णा रामलीला क्लब के प्रतिनिधि ईशान महाजन, महादेव युवक मंडल के प्रतिनिधि विशाल संजोतरा, वजीर राम सिंह पठानिया स्मारक समिति के सचिव अनीश ठाकुर व डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम चैरिटेबल ट्रस्ट नूरपुर के व कई संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

संवाददाता : विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें