नौणी एम्स के पास ट्रक और टिपर की टक्कर, एक की गई जा*न, दूसरा गंभीर घायल

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

बिलासपुर के नौणी एम्स के पास देर रात एक बजे के करीब ट्रक और टिपर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टिपर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को तुरंत एम्स में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। हादसा इतना भयानक था कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि तेज गति के कारण यह हादसा हुआ है । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल